Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर, मुंबई, उत्तराखंड, हिमाचल में अलर्ट जारी; जानें अन्य राज्यों का हाल
Representative Image | Photo: PTI

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून (Monsoon) की बारिश देखने को मिल रही है. देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, "अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है." Himachal Pradesh Weather: बारिश संबंधी घटनाओं में छह लोगों की मौत, 27 अन्य घायल. 

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों पर मानसून की बारिश आफत बन गई है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आ रही हैं. आईएमडी ने कहा, "उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा और महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है."

मुंबई, ठाणे के लिए IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट और पालघर, मुंबई और सिंधुदुर्ग के लिए गुरुवार तक येलो अलर्ट जारी किया. मुंबई में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तराखंड में 5 जुलाई तक मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक पूरे उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है. आने वाले दिनों में देहरादून के साथ-साथ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बारिश के दौरान यात्रा करने से बचने की अपील की है. राज्य भर में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में भी 1 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है और मौसम विभाग ने 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, साथ ही 30 जून और 1 जुलाई को आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. हिमाचल में, पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में छह लोगों की जान चली गई.

गोवा में गुरुवार तक अलर्ट

गोवा के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई और IMD ने गुरुवार तक तटीय राज्य के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

गुजरात में अगले 5 दिन तक भारी बारिश

गुजरात के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में अगले तीन दिन के दौरान बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, लिहाजा इन जिलों के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिन के दौरान दक्षिण व उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान

राजधानी नई दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते ही नई दिल्ली में बारिश दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री रह सकता है.