Bihar Floods Video: बिहार के भागलपुर में बारिश का कहर, कई पक्के मकान नदी में समाए, देखें गंगा के आस पास की बाढ़ की स्थिति
बिहार के भागलपुर में बारिश के बाद गंगा के आस पास बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश की वजह से बाढ़ का पानी तेजी से कई इलाकों में फैल गया. जिसे सड़क पर नाव चलती दिख रही है. वहीं गंगा का बढ़ने की वजह से भागलपुर जिले के सबौर ब्लॉक स्थित ममलखा पंचायत में गंगा नदी के बढ़ते स्तर के कारण कई घर ढह गए हैं.
Bihar Floods Video: बिहार में गंगा नदी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है. जिसे पटना, वैशाली और भागलपुर जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गंगा का पानी बढ़ने की वजह से भागलपुर जिले के सबौर ब्लॉक स्थित ममलखा पंचायत में चारों तरफ पानी ही पाने नजर आ रहा है. पूरे इलाके में गंगा नदी का पानी आने की वजह से कई घर पानी में समय गए.
बाढ़ के चलते गंगा का पानी बढ़ जाने के बाद घर एक एक करके पानी में समा रहे है. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ममलखा पंचायत में में कुछ घर पानी में समा रहे हैं. यह भी पढ़े: Bihar Flood Video: गंगा और कोसी नदी के जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, कटिहार के कई गांवों में घुसा पानी, कुरसेला में जीवन प्रभावित
भागलपुर में बारिश का कहर:
बाढ़ के चलते भागलपुर से पालायन शुरू:
भागलपुर में बारिश के बाद आई बढ़ के चलते लोग पलायन भी करना शुरू कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए घर को छोड़ दिया हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण:
गंगा नदी रौद्र रूप अख्तियार कर लेने के बाद प्रदेश की हालात ना बिगड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते हफ्ते शुक्रवार को पटना और वैशाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए ख़ास निर्देश:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। जिलाधिकारी सतत निगरानी करते रहें.