India Weather Update: महाराष्ट्र, दिल्ली, अहमदाबाद, सहित कई राज्यों में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, कर्नाटक के कोडागु में बाढ़ जैसे हालात (Watch Videos)
(Photo Credits IANS)

India Weather Update:  देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कर्नाटक के कोडागु जिले में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे वहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

दिल्ली में भारी बारिश

दिल्ली के महादेव रोड और वीडी मार्ग से बारिश के वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बीच गाड़ियां गुजर रही हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: मुंबई और ठाणे में 19 जून तक बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

कर्नाटक के कोडागु में बाढ़ जैसे हालात

दिल्ली में बारिश

उत्तर प्रदेश सहित इस जिलों में बारिश ने दी दस्तक

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गुजरात के अहमदाबाद और केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी बारिश देखी गई है. वहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी मानसून सक्रिय है, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिली है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

गाजियाबाद  के इलाकों में बारिश

अहमदाबाद में बारिश

केरल में मानसून करीब दो हफ्ते पहले दाखिल हुआ

केरल में मानसून करीब दो हफ्ते पहले दाखिल हुआ था, जिसके बाद मुंबई में मानसून पहुंचा. मुंबई में लगभग दो दिन बारिश हुई और फिर कुछ समय के लिए बारिश थम गई थी. लेकिन 15 जून से बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और मुंबई समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बरसात हो रही है.

भारत में मानसून सक्रीय होना बाकि

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश जारी रहने की संभावना है. लोगों को स्थानीय मौसम अपडेट पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.