उत्तराखंड: मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ अलर्ट

उत्तराखंड में गुरुवार को अगले तीन दिनों तक 'अत्यधिक भारी बारिश' की चेतावनी जारी की गई है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में व्यापक बारिश हो रही है. इस बार लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट (Photo Credits: PTI)

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को अगले तीन दिनों तक 'अत्यधिक भारी बारिश' की चेतावनी जारी की गई है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में व्यापक बारिश हो रही है. इस बार लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.

अधिकारी ने कहा कि देहरादून और उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर के जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि बाजपुर में जलभराव सबसे बड़ी समस्या है. टीचर्स कॉलोनी, बेरिया रोड और रामराज रोड जैसी कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं.

मौसम विभाग से चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों में अधिकारियों से सतर्क रहने के लिए कहा है और नदियों के किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

Share Now

\