दिल्ली में अगले दो दिन हीटवेव का अलर्ट, इस दिन होगी बारिश; भीषण गर्मी सेफ रहने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी ने समय से पहले ही अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए अगले दो दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

Representational Image | PTI

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी ने समय से पहले ही अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए अगले दो दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के लिए तो रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान या तो 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है कई जगह तो तापमान 40 डिग्री के पार भी जा चुका है. मौसम विभाग का कहना है की फिलहाल दिन-रात गर्मी का असर बरकरार रहेगा.

Heatwave Alert: दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली और पंजाब में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है. मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहेगा. दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय हवा की गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.

कब मिलेगी राहत?

IMD के मुताबिक, 11 अप्रैल से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी कुछ हद तक कम हो सकती है. लेकिन तब तक हमें खुद ही सतर्क रहना होगा.

हीटवेव क्या है और क्यों है खतरनाक?

हीटवेव यानी जब मौसम इतना गर्म हो जाए कि शरीर का नेचुरल कूलिंग सिस्टम (पसीने द्वारा शरीर को ठंडा रखना) काम करना बंद कर दे. गर्मी के साथ-साथ अगर ह्यूमिडिटी यानी नमी भी ज्यादा हो, तो शरीर जल्दी थकता है, पानी और नमक की कमी हो जाती है, और दिल पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसके चलते चक्कर आना, सिर दर्द, थकावट, उल्टी, और गंभीर मामलों में हीट स्ट्रोक तक हो सकता है.

छोटे बच्चे हीटवेव में सबसे ज्यादा संवेदनशील

बच्चों का शरीर तापमान को अच्छे से नियंत्रित नहीं कर पाता. वो ज्यादा पसीना नहीं बहाते और अपनी परेशानी सही तरीके से बता भी नहीं पाते.

बरते ये सावधानियां

क्या करें:

हीटवेव को हल्के में न लें, यह सिर्फ असहज नहीं, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. हर उम्र के लोग इस गर्मी से प्रभावित होते हैं, इसलिए खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.

Share Now

\