VIDEO: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, धूप में खड़ी बाइक में लगी आग, एक के बाद तीन वाहन जलकर राख
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लू और तेज़ धूप ने हालात ऐसे बना दिए हैं मानो आसमान से आग बरस रही हो. इसी गर्मी का भयावह असर शनिवार को बस्ती जिले में देखने को मिला, जब दोपहर के समय धूप में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसके पास खड़ी दो अन्य बाइकें भी चपेट में आ गईं और कुछ ही पलों में तीनों वाहन जलकर खाक हो गए.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लू और तेज़ धूप ने हालात ऐसे बना दिए हैं मानो आसमान से आग बरस रही हो. इसी गर्मी का भयावह असर शनिवार को बस्ती जिले में देखने को मिला, जब दोपहर के समय धूप में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसके पास खड़ी दो अन्य बाइकें भी चपेट में आ गईं और कुछ ही पलों में तीनों वाहन जलकर खाक हो गए.
बाइक स्टार्ट करते ही लगी आग
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल रोड की है. यहां एक बाइक सड़क किनारे खड़ी थी, जिसका मालिक रोहित वर्मा बाइक स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही उसने चाबी से बाइक ऑन की, इंजन के पास से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं. वह कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आग ने भयंकर रूप ले लिया और देखते ही देखते पास खड़ी दो और बाइकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह भी पढ़े: Heatwave Alert: यूपी में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, हीटवेव के चलते नोएडा-गाजियाबाद में 8वीं तक स्कूल बंद
धूप में खड़ी बाइक में लगी आग
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों बाइकें धू-धू कर जल रही हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सौभाग्य से टला बड़ा हादसा
सबसे राहत की बात यह रही कि बाइक सवार रोहित वर्मा समय रहते पीछे हट गया, जिससे वह आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.
भीषण गर्मी से बढ़ रही हैं घटनाएं
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं अत्यधिक तापमान और धूप में खड़े वाहनों के गर्म होने के कारण हो रही हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे धूप में लंबे समय तक वाहन खड़ा न करें और सावधानी बरतें.