नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. पारा लगातार ऊपर की ओर जा रहा है और इसके साथ लू के थपेड़ों ने स्थिति को और खराब कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अपने वाले दिनों में भी इस भयंकर गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 से 22 मई तक 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. Monsoon 2024: आ रहा है मानसून! 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर में आगे बढ़ने की संभावना.
शनिवार को 10 इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली का मुंगेशपुर 46.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा इलाका रहा. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का दौर अगले सप्ताह भी जारी रहेगा, क्योंकि अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि मौजूदा स्थिति अगले सप्ताह तक बनी रहेगी. "आम तौर पर, मई को सबसे गर्म महीना माना जाता है. यदि उत्तर भारत में वर्षा की कोई गतिविधि नहीं होती है, तो तापमान सामान्य रूप से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है. अनुमान है कि यह स्थिति अगले सप्ताह तक बनी रहेगी. यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, 'हमने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 3-4 दिनों तक यूपी में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.'
दिल्ली का मुंगेशपुर रहा सबसे ज्यादा गर्म
मुंगेशपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद नजफगढ़ में 46.7 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 46.2 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 46 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 45.2 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्रमुख मौसम विज्ञान केंद्र में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य से तीन डिग्री अधिक है और इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान है.