दिल्ली में पीएम मोदी से आज मिलेंगे कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी, हम कांग्रेस की कृपा पर निर्भर हैं
विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जेडीएस ने पूर्ण बहुमत मांगा था लेकिन नहीं मिला. हमारी सरकार 6.5 करोड़ लोगों की नहीं, बल्कि कांग्रेस की दया पर निर्भर हैं. हमारी पूर्ण बहुतम की सरकार नहीं है
नई दिल्ली. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. लेकिन मुलाकात से पहले कुमारस्वामी ने रविवार के दिन मीडिया से बातचीत के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जेडीएस ने पूर्ण बहुमत मांगा था लेकिन नहीं मिला. हमारी सरकार 6.5 करोड़ लोगों की नहीं, बल्कि कांग्रेस की दया पर निर्भर हैं. हमारी पूर्ण बहुतम की सरकार नहीं है. वहीं सीएम कुमारस्वामी के इस बयान से कई कयास सियासी गलियारे में लगने लगे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी से मुलकात से पहले कुमारस्वामी ने बीजेपी पर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा कि किसनों की कर्जमाफी को लेकर मै सजग हूँ. अगर ऐसा न कर पाया तो मैं खुद ही इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे आत्महत्या जैसा कोई बड़ा कदम न उठाएं और एक हफ्ते इंतजार करें. क्योंकि सूबे की सरकार कर्जमाफी को लेकर को-ऑपरेटिव सोसायटीज और राष्ट्रीयकृत बैंकों के संपर्क में है ताकि कर्जमाफी का हल निकल सके.
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का दिल्ली शेड्यूल
सीएम कुमारस्वामी दोपहर में राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी की समाधि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद मोदी से मुलाकात के बाद वह केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे और प्रदेश की बिजली उत्पादक संयंत्रों के लिए पर्याप्त कोयला आपूर्ति करने की मांग करेंगे.