Hathras Gangrape Case: यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार फिर बोले- फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार गर्दन की चोट के कारण हुई हाथरस पीड़िता की मौत, उसके साथ नहीं हुआ रेप

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू है. जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार लगातार कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है तो दूसरी तरफ पीड़िता की जीभ काटने के खबरों पर उत्तर प्रदेश पुलिस सफाई देते फिर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़िता की जीभ काटने की बात गलत है.

प्रशांत कुमार, एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर. हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape Case)  मामले को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू है. जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार लगातार कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है तो दूसरी तरफ पीड़िता की जीभ काटने के खबरों पर उत्तर प्रदेश पुलिस सफाई देते फिर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी प्रशांत (Uttar Pradesh ADG Prashant Kumar) कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़िता की जीभ काटने की बात गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार हाथरस पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है.

उत्तर प्रदेश एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार स्थानीय पत्रकारों द्वारा पीड़िता का एक वीडियो आज सामने आया है जिसमें पीड़िता ने अपनी जीभ भी दिखाई है. जहां तक जीभ काटने और कटने की बात थी वो सरासर गलत थी. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पीड़िता के किए गए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गले में चोट होने के कारण उसके दौरान हुआ ट्रॉमा है. फोरेंसिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सैंपल्स में किसी तरह के स्पर्म और शुक्राणु नहीं पाए गए. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: प्रियंका चोपड़ा ने की हाथरस गैंगरेप में न्याय की मांग, पूछा- और कितनी निर्भया?

ANI का ट्वीट-

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि उन्हें हाथरस जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं?

Share Now

\