Hathras Gangrape Case: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से पूछा सवाल- हाथरस डीएम पर कार्रवाई कब? न्यायिक जांच के आदेश कब?

हाथरस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को घेरते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कल यूपी के सीएम साहब ने संवाद से समस्याओं को हल करने की बात कही। तो क्या वो पीड़ित परिवार की बात सुनेंगे? हाथरस डीएम पर कार्रवाई कब? न्यायिक जांच के आदेश कब? न्याय की पहली सीढ़ी है पीड़ित लड़की की बात सुनना। वास्तविकता ये है कि बीजेपी आज भी लड़की के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है.

प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: हाथरस घटना (Hathras) को लेकर उत्तर प्रदेश समेत दूसरे अन्य राज्यों में भी पीड़िता के न्याय दिलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच पीड़िता के परिवार के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की मांग है कि सरकार जिले के डीएम के खिलाफ कार्रवाई करे. क्योंकि डीएम द्वारा पीड़िता परिवार को धमकाने का आरोप लगा हैं. ऐसे में उनके रहते हुए मामले की निष्पक्ष रूप से जांच नहीं हो सकती हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने डीएम (DM)  पर कार्रवाई  नहीं करने को लेकर सीएम योगी (CM Yogi)  को घेरने की कोशिश की हैं.

हाथरस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी  को घेरते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा  कल यूपी के सीएम साहब ने संवाद से समस्याओं को हल करने की बात कही। तो क्या वो पीड़ित परिवार की बात सुनेंगे? हाथरस डीएम पर कार्रवाई कब? न्यायिक जांच के आदेश कब? न्याय की पहली सीढ़ी है पीड़ित लड़की की बात सुनना. वास्तविकता ये है कि बीजेपी आज भी लड़की के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर सियासत जारी, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक बोले-मुंबई पुलिस से कराई जाए केस की जांच

बता दें कि घटना के बाद योगी सरकार ने जिले के एसपी समेत कई अन्य पुलिस वालों को निलंबित कर दिया हैं और मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपने के साथ ही  सीबीआई से जांच की सिफारिश की गई हैं. लेकिन परिवार वालों की मांग है कि सरकार जिले के डीएम को यहां से हटाने के साथ ही मामले की जांच एसआईटी और सीबीआई से कराने के बजाय न्यायिक जांच करवाए.

 

 

Share Now

\