Hathras Case: यूपी के हाथरस में दबंगों को नहीं है कानून का खौफ, छेड़छाड़ की शिकायत करने पर अपराधियों ने पीड़िता के पिता को गोलियों से भुना

उत्तर प्रदेश का हाथरस एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल यहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का खौफ नहीं है. हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को काफी भारी पड़ गया. पुलिस में शिकायत से चिढ़े अपराधियों ने पिता को गोलियों से भुनकर हत्या कर दी है.

Hathras Case: यूपी के हाथरस में दबंगों को नहीं है कानून का खौफ, छेड़छाड़ की शिकायत करने पर अपराधियों ने पीड़िता के पिता को गोलियों से भुना
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली, 2 मार्च 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का हाथरस (Hathras Case) एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल यहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का खौफ नहीं है. हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को काफी भारी पड़ गया. पुलिस में शिकायत से चिढ़े अपराधियों ने पिता को गोलियों से भुनकर हत्या कर दी है.

बता दें कि पिता अमरीश ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस थाने में की थी. फिर क्या था इससे गुस्साए आरोपी खेत पहुंचे और वहां उन्होंने पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पूरा मामला हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर का बताया जा रहा है. गोलीबारी से खेत में कम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई और सभी वहां से अपनी जान बचाते हुए भाग निकलें. यह भी पढ़ें-Hathras Case: हाथरस मामले में पीड़िता की अनदेखी से निराश हो गया था मुख्य आरोपी-सीबीआई

वहीं इस घटना के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. घायल अमरीश की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. पीड़ित बेटी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में की थी. इसी को लेकर आरोपी गुस्सा थे और उन्होंने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.


संबंधित खबरें

New Income Tax Bill: नया इनकम टैक्स बिल संसद में हुआ पेश, कानून के सरलीकरण पर सरकार का फोकस

New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, सैलरी से लेकर TDS तक जानें इससे आपको कैसे होगा फायदा

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच में शामिल होने के दिए निर्देश

JP Nadda in Rajya Sabha: 'कुछ लोग देश को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं', राज्यसभा में जेपी नड्डा का विपक्ष पर पलटवार

\