4th Wave Scare: डरा रही है कोरोना की रफ्तार मुंबई में 33 फीसदी तो दिल्ली में 22 फीसदी ज्यादा नए केस
देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) की नई लहर की आहट है. कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार उछाल देखने को मिला रहा है. दो महानगरों दिल्ली और मुंबई में कोरोना की रफ्तार अब डरा रही है. मुंबई में 33 फीसदी कोरोना केसों में इजाफा हुआ है तो राजधानी दिल्ली में 22 प्रतिशत ज्यादा नए केस सामने आए हैं
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) की नई लहर की आहट है. कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार उछाल देखने को मिला रहा है. दो महानगरों दिल्ली और मुंबई में कोरोना की रफ्तार अब डरा रही है. मुंबई में 33 फीसदी कोरोना केसों में इजाफा हुआ है तो राजधानी दिल्ली में 22 प्रतिशत ज्यादा नए केस सामने आए हैं. मुंबई में में बुधवार को 2293 नए केस सामने आए जो, 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दैनिक कोरोना केस हैं. COVID-19: देश में कोविड के 12,213 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत.
देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच मुंबई और दिल्ली में दैनिक कोरोना केसों में भारी उछाल देखने को मिला है. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2293 नए मामले सामने आए वहीं दिल्ली में कोरोना के 1375 नए कोरोना केस दर्ज हुए.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए और 7,624 मरीज ठीक हुए. आज आए मामले कल की तुलना में 38.4 फीसदी अधिक हैं. इसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 58,215 हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं.
इन राज्यों में सबसे अधिक मामले
कोरोना के सबसे अधिक मामलों में जिन पांच राज्यों में सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र 4,024 मामले, केरल में 3,488 मामले, दिल्ली में 1,375 मामले, कर्नाटक में 648 मामले और हरियाणा में 596 मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से 82.96 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में 32.95 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से है.
देश के 2 बड़े शहरों में टेंशन
मुंबई
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए, जो 23 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोरोना केस हैं. शहर में कोरोना से एक मौत भी दर्ज हुई है. शहर में लगभग पांच महीने के बाद 2,000 दैनिक केसों का आंकड़ा पार हुआ है. इससे पहले 23 जनवरी को मुंबई में 2,550 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे और 13 मौतें हुईं थी. इससे पहले मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1,724 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गई थीं.
दिल्ली
देश की राजधानी में बुधवार को 1,375 नए कोरोना केस सामने आए जबकि एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.10 फीसदी हो गया है, जो मंगलवार को 6.50 फीसदी था. इससे पहले मंगलवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 1,118 नए कोरोना मामले और 2 मरीजों की मौत हुई.