VIDEO: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, हर फसल को अब MSP पर खरीदेगी, किसानों का 133 करोड़ का बकाया कर्ज भी किया माफ

हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सीएम सैनी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम सैनी ने ऐलान करते हुए कहा कि कहा कि अब तक प्रदेश में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदी जा रही है. अब सभी फसलों को भी एमएसपी पर भी खरीदी जाएगी

सीएम नायब सिंह सैनी (Photo Twitter)

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सीएम नायब सिंह  सैनी (Nayab Singh Saini) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम सैनी ने ऐलान करते हुए कहा कि कहा कि अब तक प्रदेश में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदी जा रही है. अब सभी फसलों को भी एमएसपी पर भी खरीदी जाएगी.

वहीं सीएम सैनी ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की 133 करोड़ का बकाया कर्ज भी सरकार माफ कर रही है. इसकी आज सरकार घोषणा कर रही है. जिससे प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. यह भी पढ़े: Farmers Protest End: हरियाणा सरकार ने मानी MSP की मांगे, फैसले के बाद ख़ुशी से झूमे किसान (Watch Video)

हरियाणा सरकार का ऐलान:

 किसानों के कर्ज भी माफ़:

ट्रांसफार्मर खराब होने पर मुफ्त में बदले जाएंगे:

वहीं सीएम सैनी ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि बिजली कंपनियों द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं तो कंपनियां उन्हें मुफ्त में बदल देंगी और किसानों से कोई शुल्क नहीं लेंगी. सीएम सैनी ने ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा के मेरे किसान भाइयों को नए ट्यूबल कनेक्शन के लिए पैसे नहीं देने होंगे. बल्कि उन्हें मुफ्त में कनेक्शन दिए जाएंगे.

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना:

सीएम सैनी ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना भी साधा. सैनी ने कहा कि कि हमने जो मैनिफेस्टो में वादा किया था. वह पूरा करने का काम किया है. कांग्रेस हमपर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाती है. कांग्रेस किसानों की हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूजंपतियों के नाम कर दिया. हमने किसानों की एक इंच जमीन का अधिग्रहण नहीं किया.

Share Now

\