हरियाणा: सोनीपत के निर्माणाधीन प्राइवेट स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, 25 बच्चे और तीन मजदूर दबे, 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हरियाणा के सोनिपत जिले (Haryana Sonipat) में एक बड़ा हादसा हो गया. सोनिपत के जिले के एक निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरने से 25 बच्चे और तीन मजदूर दब गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल की छत पर निर्माणकार्य चल रहा था जबकी नीचे स्कूल चल रही थी. लेकिन अचानक छत भरभराकर गिर गई. इससे स्कूल के नीचे वाले फ्लोर में 25 बच्चे दब गए. जबकी काम कर रहे तीन मजदूर दब गए. इस हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अब क 5 लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत गिरने से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत में एक प्राइवेट स्कूल की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. आनन- फानन में बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे. जबकी स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि स्कूल में छत बनने का काम चल रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.

वहीं इस मामले में सीएमओ राजकिशोर ने कहा कि एक स्कूल में आज एक क्लासरूम की निर्माणाधीन छत गिरने से कई छात्र घायल हो गए. करीब 25 बच्चों और 3 मजदूरों को अस्पताल में लाया गया था, जिनमें से 5 बच्चों की हालत गंभीर थी उन्हें एडमिट करना पड़ा है. जबकी बच्चों को मामूली चोट आई थी. उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.