Coronavirus: हरियाणा में कोरोना संदिग्ध मरीज ने भागने के फिराक में छठवीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

देश में कोरोना वायरस की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां अब इसका असर लोगों के दिलों दिमाग पर भी छाने लगा है. इसी कड़ी में हरियाणा के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज की मौत का मामला सामने आया है.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां अब इसका असर लोगों के दिलों दिमाग पर भी छाने लगा है. इसी कड़ी में हरियाणा के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज की मौत का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार मृतक व्यक्ति शहर के कल्पना चावला हॉस्पिटल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती था और वह वहां से भागने के प्रयास में छठवीं मंजिल से निचे गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

इस दर्दनाक हादसे के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. घटनास्‍थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सुचना दी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. अस्पताल प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध मरीज के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा हुआ था, अभी उसकी रिपोर्ट आना बाकी थी.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में देश के 274 जिले, एक दिन में मिले 472 नए मरीज- कुल 79 संक्रमितों की मौत

बता दें कि राज्य में अबतक इस महामारी से संक्रमित 84 लोगों की पुष्टि हुई है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है. प्रदेश के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 25 लोग पूरी तरह से उभर चुके हैं.

गौरतलब हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अबतक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 से ज्यादा संक्रमण के शिकार हुए हैं, वहीं 292 ऐसे लोग भी हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Share Now

\