हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह ने पूछा, 'शस्त्र पूजा' में राफेल पर 'ऊं' नहीं लिखें तो क्या लिखें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( फोटो क्रेडिट- ANI )

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) के प्रचार में बीजेपी ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है. पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता कमल खिलाने के लिए एक बार फिर से मैदान में उतर गए हैं. इसी दौरान बीजेपी जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने चुनाव प्रचार के दौरान शस्त्र पूजा करने पर लेकर उठे सवाल को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा है. जब मैनें राफेल प्लेन पर ओम लिखा तो लोगों ने कहा ओम क्यों, ,मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि शस्त्र पूजा पर ओम न लिखें तो क्या लिखें?

बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने पहला राफेल लड़ाकू विमान प्राप्त करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा और राफेल विमान पर उनके शस्त्र पूजन को तमाशा करार दिया था और बीजेपी पर रक्षा खरीद को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा था, यह नाटकों की सरकार है. आप फ्रांस जाकर पूजा कर रहे हैं. क्या राफेल विमान भारत नहीं आने वाला था? आप दूसरे देश में जाकर यह सब तमाशा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि वह पूजा की बात नहीं कर रहे बल्कि इस बात पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि राफेल विमान की आपूर्ति और अन्य तकनीकी मामलों में नेता क्यों शामिल हो रहे हैं.

पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव के दौरान कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से 'केवल कुछ ही लोग' खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग अब सरकार के निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं और विदेश जाने के लिए मदद मांग रहे हैं. मोदी ने कहा था, अगर अनुच्छेद 370 आपको इतना प्यारा है, तो आप लोगों के बीच जाएं और उन्हें कहें कि आप केंद्र के निर्णय को पलटना चाहते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल लड़ाकू विमान सौदा के बारे में झूठी बातें फैलाईं. उन्होंने इस बात पर पूरा जोर दिया कि विमान समझौता रद्द हो जाए और नया लड़ाकू विमान भारत न आने पाए.