Haryana: करनाल स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले 54 छात्र COVID-19 पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित
करनाल के एक स्कूल हॉस्टल में 54 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भले ही कम हो गए हैं. लेकिन अभी भी यह महामारी लोगों को अपना शिकार बना रही है. स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई है. लेकिन अभी भी लोगों को इस महामारी से सचेत रहना है. क्योंकि यह महामारी अभी पूरी तरह से नहीं गई है. कोरोना वायरस को लेकर ही खबर हरियाणा (Haryana) के करनाल से हैं. यहां स्कूल के एक हॉस्टल में रहने वाले 54 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
करनाल के सिविल सर्जन (Civil Surgeon) योगेश कुमार शर्मा (Yogesh Kumar Sharma) ने मीडिया के बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में हॉस्टल रहने वाले 54 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. छात्रों के कोरोनावायरस के लक्ष्ण मालूम पड़ने के बाद कोविड-19 की जांच करवाई है. जांच के बाद कोरोना के लक्ष्ण की पुष्टि हुई हैं. जिसके बाद हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Coronavirus: देशभर में 10 को मिली कोरोना वायरस से निजात, संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद
वहीं इसके पहले पिछले महीने 25 फरवरी को महाराष्ट्र में वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में 229 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी छात्र रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासि आश्रम शाला में पढ़ने के अलावा यहीं के हॉस्टल में रहते थे.