उत्तर प्रदेश के अभी हाथरस और बलरामपुर में गैंगरेप की घटनाओं को ज्यादा समय नहीं बीता है. इस घटना के बाद राज्य में जमकर हंगामा हुआ और विरोधी दलों ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं राज्य की सरकार ने स्पष्ट कहा है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जिसके बाद से घटना की जांच तेजी से की जा रही है. लेकिन इसके बाद भी राज्य के कई और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के हरदोई में एक 19 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की के इस आरोप के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मामला पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा है. जिसके बाद लड़की के आरोप के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.
हरदोई के एसपी अनिल कुमार यादव ने घटना के बाद जानकारी देते हुए कहा कि एक 19 वर्षिय लड़की द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसे 16 तारीख को उठा लिया गया था. लड़की ने बताया है कि उसके साथ उसके पड़ोसी और अन्य लोगों ने बलात्कार किया. लड़की के इस बयान के बाद पुलिस ने तुरंत अपनी जांच शुरू कर दी और लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म-हत्या मामले में बाराबंकी से एक और आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी.
ANI का ट्वीट:-
एक 19 वर्षिय लड़की द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसे 16 तारीख को उठा लिया गया था। उसके साथ उसके पड़ोसी और अन्य लोगों ने बलात्कार किया। लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी :अनिल कुमार यादव, ASP, हरदोई #UP pic.twitter.com/TNLPLurbps
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2020
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यूपी से कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसके कारण सूबे में जमकर सियासी दंगल हुआ. वहीं, हर रोज महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे यौन और क्रूर अपराधों पर विराम लगाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष महिला पुलिस इकाई बनाई गई है. जिसे योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान के हिस्से के रूप में पिंक-पेट्रोल नाम से नई महिला पुलिस बल की गश्ती टीम बनाई है. इसमें 250 महिला पुलिसकर्मी की टीम होगी.