हरभजन सिंह का तंज: 50 लाख की आबादी वाले क्रोएशिया ने खेला फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल, हम हिंदू-मुसलमान खेल रहे हैं

क्रोएशिया ने इस बार के वर्ल्ड कप में कई बडे उलटफेर किए. उन्होंने अर्जेंटीना और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई. क्रोएशिया ने ही मेजबान टीम रूस का सफ़र भी ख़त्म किया. हालांकि, रविवार को उन्हें फ्रांस ने 4-2 से हराया.

हरभजन सिंह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे विवाद हो सकता है. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे भज्जी ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मैच को लेकर ट्वीट किया है. हरभजन ने देश में मजहब के नाम पर लड़ने वालों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा.

बता दें कि क्रोएशिया ने सभी को चौंकते हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप के फिनाल में जगह बनाई थी. हालांकि, उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया और ख़िताब अपने नाम किया. वहीं, क्रोएशिया के फाइनल तक के सफ़र पर ट्वीट करते हुए हरभजन ने कहा की, "लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है."

ज्ञात हो कि क्रोएशिया ने इस बार के वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर किए. उन्होंने अर्जेंटीना और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई. क्रोएशिया ने ही मेजबान टीम रूस का सफर भी खत्म किया. हालांकि, रविवार को उन्हें फ्रांस ने 4-2 से हराया.

चार मैचों में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने वाली क्रोएशिया रविवार को कहीं न कहीं किस्मत की मारी रही. मैच का पहला गोल फ्रांस के हिस्से आया, लेकिन यह आत्मघाती गोल था जो क्रोएशिया के मारियो मांजुकिक ने किया. यह विश्व कप के फाइनल में हुआ पहला आत्मघाती गोल था जिसने क्रोएशिया को निराश कर दिया. इसी गोल से क्रोएशिया की उल्टी गिनती शुरू हो गई। हालांकि ईवान पेरीसिक ने उसे बराबरी कर दी थी, लेकिन फ्रांस को 38वें मिनट में मिली पेनल्टी ने कहीं न कहीं यह बता दिया था कि आज का दिन क्रोएश्यिा का नहीं है. अंत भी यही हुआ.

Share Now

\