Happy Holi 2024: देशभर में होली की धूम, राष्टपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने दी बधाई, देखें Tweet

देशभर में होली की धूम मची हुई है. खुशियों का त्योहार होली के इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं है

(Photo Credits ANI and Pixabay

Happy Holi 2024: देशभर में होली की धूम मची हुई है. खुशियों का त्योहार होली के इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बधाई संदेश में कहा, सभी देशवासियों को उमंग और उत्साह के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. समरसता और सद्भाव का यह त्योहार भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि रंगों का यह उत्सव देशवासियों में प्रेम और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करे तथा सबके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे.

वहीं रविवार को होली त्योहार के पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को होली की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने  सोशल मीडिया एक्स पर बधाई संदेश में लिखा, देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए. यह भी पढ़े: Happy Holi 2024: देशभर में होली की धूम, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर NSG कमांडो के साथ गुलाल लगाकर मनाई होली, देखें वीडियो

राष्ट्रपति मुर्मु ने  होली पर देशवासियों को दी बधाई:

पीएम मोदी ने होली पर दी बधाई:

केन्द्रीय मंत्री  अमित शाह  ने होली की दी बधाई:

वहीं केन्द्रीय मंत्री  अमित शाह ने भी होली के इस पावन अवसर पर देश वासियों को बधाई दी हैं. गृह मंत्री ने बधाई संदेश में लिखा,'सभी देशवासियों को रंग व हर्षोल्लास के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। खुशियों का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में समृद्धि व सद्भाव का रंग लाए और नई ऊर्जा के संचार का माध्यम बने.'

केन्द्रीय मंत्री  अमित शाह  ने होली की दी बधाई:

खुशियों के इस त्योहार पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी हैं. राहुल गांधी ने बधाई संदेश में लिखा, रंगों के त्योहार होली की आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं! यह पर्व सभी भारतवासियों में एकता, भाईचारा और सौहार्द बढ़ाए, ऐसी कामना करता हूं.

राहुल गांधी ने दी बधाई:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट देशवासियो को होली की बधाई दी है. रक्षा मंत्री ने बधाई संदेश में लिखा, 'होली के पर्व की आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आपके जीवन में उल्लास, उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करे। Happy Holi!'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई:

होली के इस त्योहार पर यूपी के सीएम ने भी बधाई दी है. सीएम योगी ने बधाई संदेश में लिखा रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व होली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, समाज सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो, यही कामना है.

Share Now

\