Handwara Encounter: आतंकी मुठभेड़ में शहीद जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हम कभी नहीं भूलेंगे उनका बलिदान और साहस
रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं शहीद हुए सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत चार लोग और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों को खोना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने देश के लिए आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अदम्य साहस का परिचय दिया और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.
रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं शहीद हुए सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा आतंकी मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत सेना के 4 जवान और एक सब-इंस्पेक्टर शहीद, 2 आतंकी ढेर.
यहां देखें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट-
आधिकारिक बयान के मुताबिक, कुछ बंधक लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को हंदवाड़ा में संयुक्त अभियान चलाया. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा में आतंकियों ने एक घर के कुछ लोगों को बंधक बनाया हुआ है.
सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है. बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना और पुलिस की टीम घर के अंदर गई. टीम बंधकों को छुड़ाने में कामयाब रही. हालांकि, इस दौरान, आंतकियों की ओर से टीम पर भारी फायरिंग की गई.
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए. शहीद होने वालों में राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं.