भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच फुटबॉल मैदान पर हुई जबरदस्त भिडंत, देखें वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Instagram)

पिछले कुछ समय से भारत और चीन के रिश्तों में काफी तल्खी देखने को मिली है. जी हां पिछले कुछ समय से चीनी सैनिकों ने बार-बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है. जिसके वजह से दोनों देशों के रिश्तों में काफी कड़वाहट आई है. सूत्रों के द्वारा दी गई एक जानकारी के अनुसार माने तो अगस्त माह के दौरान चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control - LAC) को तीन बार पार किया, जिसमें उत्तराखंड के बाराहोती में वे 3.5 किलोमीटर तक भीतर आ गए थे. जिससे दोनों देशों के सेनाओं में काफी तल्खी देखने को मिली थी.

लेकिन आजकल दोनों देशों की सेनाओं के बीच रिश्ते लगभग नार्मल चल रहे हैं. जी हां आजकल सोशल मीडिया (Social media) पर एक विडीयो खुब वायरल हो रहा है जिसमे भारतीय आर्मी और चीनी आर्मी एक दोस्ताना फूटबाल मैच खेल रहे हैं. जिसमें दोनों ही देशों के सैनिकों के हाव-भाव शातं दिख रहे हैं.

इससे पहले डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक भारतीय सेना द्वारा जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ नाचते-गाते नजर आए. दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को दस दिसंबर को शुरू किया जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा. सेना ने ट्वीट किया, ‘‘हैंड इन हैंड, 2018, बोले सो निहाल सत श्री अकाल. भारतीय सेना और चीनी सेना के सैनिक कठोर बैटल ऑब्स्टैकल कोर्स का अभ्यास करने के बाद हल्के फुल्के क्षणों में.’’

बता दें कि पिछले साल डोकलाम में भारत और चीन की सेना के बीच टकराव की स्थिति बनी थी. दोनों सेना काफी दिनों तक एक-दुसरे के आमने सामने आ गई थी. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच संबंधों में तब सुधार हुआ, जब इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में अनौपचारिक बातचीत हुई. इस बैठक के बाद से दोनों देशों के सचिवों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच भी कई बैठकें हो चुकी हैं.