वतन वापस लौटा हामिद, सुषमा स्वराज को देख रो पड़ा, प्यार के चक्कर में पहुंच गया था पाकिस्तान

भारतीय नागरिक हामिद नेहाल अंसारी(Hamid Nehal Ansari) पूरे 6 साल बाद पाकिस्तान से भारत आ चुके हैं. अपनी ज़िन्दगी के 6 साल हामिद ने पाकिस्तान की जेल में काटे. वो मंगलवार शाम को ही भारत लौटे हैं.

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, हामिद और उसका परिवार(Photo Credit: ANI)

भारतीय नागरिक हामिद नेहाल अंसारी(Hamid Nehal Ansari) पूरे 6 साल बाद पाकिस्तान से भारत आ चुके हैं. अपनी ज़िन्दगी के 6 साल हामिद ने पाकिस्तान की जेल में काटे. वो मंगलवार शाम को ही भारत लौटे हैं. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज(Sushma Swaraj) की वजह से हामिद अपने वतन लौट आये हैं. बुधवार की सुबह हामिद और उनके पारिवार वालों ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की. उनसे मिलने के बाद हामिद और उसके पारिवार वाले काफी भावुक हो गए थे. इस दौरान हामिद की मां के कहा, 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है.'

पहले भी हामिद के पारिवार ने उसकी रिहाई के सिलसिले में सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. तब उन्होंने कहा था कि सुषमा स्वराज से मीटिंग कर जो आत्मविश्वास पैदा हुआ, उसी से उम्मीद जगी थी कि उनका बेटा घर वापस लौट आएगा. बुधवार सुबह हामिद ने सुषमा स्वराज के ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात की, इस दौरान सुषमा स्वराज ने उन्हें गले लगाया. रिहाई के बाद हामिद काफी भावुक हो गए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें :6 साल बाद वतन लौटे मुंबई निवासी हामिद निहाल अंसारी, जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के जेल में थे कैद

बता दें कि 6 साल पेशावर जेल में काटने के बाद हामिद मंगलवार को अपने वतन भारत लौटे हैं. हामिद की मां फौजिया कहती हैं कि वह एक अच्छे मकसद के साथ गया था लेकिन फिर अचानक गायब हो गया. कहा जाता है कि हामिद को एक पश्तून लड़की से ऑनलाइन चैट के बाद मोहब्बत हो गई थी और इसी मोहब्बत की वजह से वह 2012 में वर्सोवा से बीना वीजा के पाकिस्तान पहुंच गया. जिसके बाद उस पर पाकिस्तानी जासूस का केस चलाकर जेल भेज दिया गया था. हामिद के परिवार वालों ने अपने बेटे की वतन वापसी के लिए बहुत से नेताओं से मुलाकात की.

यह मामला केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के पास पहुंचा. उन्होंने इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाया. तमाम कोशिशों के बाद दोनों ही मुल्कों के कई लोगों ने मिलकर कोर्ट के सामने यह साबित किया कि हामिद पाकिस्तान में अवैध तरीके से जरूर दाखिल हुआ है लेकिन वह जासूस नहीं है. पाकिस्तान रेंजर के अधिकारियों ने मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे हामिद को बीएसएफ के अधिकारियों को सौंपा. अंसारी ने वतन वापसी पर सबसे पहले वतन की मिट्टी चूमी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs PAK ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्या खत्म हो गया भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून? टी20 वर्ल्ड कप टिकटों की हैरान कर देने वाली कीमत, मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे महामुकाबला

How To Book ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर! महज 100 रुपये में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, यहां जानें कैसे करें बुक? देखें पूरी डिटेल

Pakistan U19 vs Malaysia U19, 2nd Match U19 Asia Cup 2025 Live Streaming In India: दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी मलेशिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Bowlers With 100 Wickets In All Three Cricket Formats: इन गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में मचाया तांडव, चटकाए हैं 100 से ज्यादा विकेट; लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी

\