Haldwani Riots: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में भड़की हिंसा में 4 लोगों की जान गई है. वहीं 100 से ज्यादा पुलिस वाले जख्मी हुए हैं. प्रशासन ने तनाव को देखते हुए हल्द्वानी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की. वहीं सोशल मीडिया के ज़रिये गलत सूचना वायरल ना हो प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है.
फिलहाल हल्द्वानी में तनाव है. तानव को देखते हुए पूरे शहर में कर्फू लगा दिया है. ताकि हालत और ना बिगड़े. वहीं धामी सरकार ने दंगाइयों को देखने पर तुरन्त गोली मारने के आदेश जारी किए हैं. यह भी पढ़े: Haldwani Riots: हल्द्वानी की घटना के बाद देहरादून में भी प्रशासन अलर्ट पर, संवेदनशील इलाकों का डीएम-एसएसपी की संयुक्त टीम कर रही दौरा
Video:
#WATCH | Uttarakhand: Security stepped up in several parts of the violence-hit area of Haldwani.
Violence broke out in Banbhoolpura, Haldwani following an anti-encroachment drive yesterday. pic.twitter.com/dvVW1oGhU4
— ANI (@ANI) February 9, 2024
हल्द्वानी में भड़की हिंसा में 4 की मौत:
Uttarakhand | Haldwani violence | Internet services suspended after violence in Banbhoolpura of Haldwani in which so far 4 people have died and more than 100 policemen were injured. The administration has also ordered the closure of all schools and colleges: Nainital District…
— ANI (@ANI) February 9, 2024
जानें क्यों भड़की हिंसा:
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी मस्जिद और मदरसे है. जिसके बारे में कहा जा है कि दोनों अवैध तरीके से बने हैं. जिसे जिला प्रशासन के आदेश के बाद गुरुवार को तोड्क कार्रवाई शुरू. जिसके बाद इलाके में लोग भड़क गए और आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आगजनी की घटना के साथ ही जेसीबी को भी तोड़ दिया है. आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने के आदेश:
दंगाइयों को गोली मारने के आदेश:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.