Ban On Halal Products: महाराष्ट्र में हलाल प्रोडक्ट्स पर बैन की मांग, नितेश राणे ने लगाए गंभीर आरोप
(Photo : X)

मुंबई, 21 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार द्वारा लिए गए फैसले की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी खाद्य पदार्थों के हलाल प्रमाणीकरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्यात के लिए निर्मित उत्पादों को छूट देते हुए हलाल प्रमाण वाले खाद्य उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर 18 नवंबर को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था. राणे ने बुधवार को नागपुर में विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि इस प्रक्रिया से प्राप्त धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषिण के लिए किया जा रहा है. MP CM Viral Video: असली हिंदू हो तो मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमी का पक्ष लेकर दिखाओ, सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं को दी चुनौती

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हलाल, जेहाद और लव जेहाद प्रमुख चिंताएं हैं. हलाल प्रमाणपत्र के नाम पर एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद को वित्त पोषित करने के लिए किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल हिंदू धर्म के खिलाफ किया जाता है. हमारे पास इससे संबंधित सभी सबूत हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र को हलाल प्रमाणीकरण पर उसी तरह प्रतिबंध लगाना चाहिए जैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने लगाया है. ऐसी दो कंपनियां हैं जो ऐसे प्रमाण प्रदान करती हैं. वे भी महाराष्ट्र से हैं.’’ कांकावली विधायक राणे ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)