Gurugram Passenger Bus Fire: गुरुग्राम में यात्री बस में आग लगने से दो की मौत
Fire Photo Credits: FIle Image

गुरुग्राम, 9 नवंबर : गुरुग्राम सेक्टर-12 से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के लिए जा रही एक यात्री बस में आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब नौ बजे दिल्ली और जयपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर झारसा फ्लाईओवर के पास हुई.

हादसे के तुरंत बाद, उपायुक्त निशांत कुमार यादव और गुड़गांव पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने आईएएनएस को बताया, "हमें सूचना मिली कि पंजीकरण संख्या एआर 01 के 7707 वाली एक स्लीपर बस में आग लग गई. सेक्टर-29 फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया." यह भी पढ़ें : UP: निम्न दर्जे का पेसमेकर लगाकर मरीजों का जीवन खतरे में डालने के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि सात घायल लोगों का इलाज गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि पांच अन्य का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी घायल 30 से 50 प्रतिशत तक जल गए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं. अगर जांच के दौरान कोई लापरवाही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी." आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.