गुरुग्राम: अप्राकृतिक यौनाचार के बाद मानसिक रुप से विक्षिप्त बच्चे की हुई मौत, 3 नाबालिग गिरफ्तार
हरियाणा के गुरुग्राम में मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़के के साथ अप्राकृतिक यौन दुराचार के मामले में तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.
गुरुग्राम: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurgram) में एक मानसिक तौर पर विक्षिप्त लड़के (Mental Neurotic Child) के साथ अप्राकृतिक यौनाचार (unnatural Sex) और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में तीन नाबालिग बच्चों (3 Minor Arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि अप्राकृतिक यौनाचार और मारपीट की वजह से मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़के की जख्मों के कारण मौत हो गई है.
गुरुग्राम पुलिस के जनसपंर्क अधिकारी (पीआरओ) सुभाष बोकन ने कहा कि मृतक के पिता ने सेक्टर पांच में आस-पास में ही रहने वाले तीन नाबालिग बच्चों द्वारा 14 जून को अपने 15 वर्षीय बेटे को प्रताड़ित किए जाने की सूचना दी थी. मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा जन्म से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था. यह भी पढ़ें: गुरुग्राम : 23 वर्षीय स्पेन की युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर मित्र ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले ंमें तीनो नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश की जा रही है.