दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पटौदी (Pataudi) में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. यहां पर उद्घाटन के 7 महीने बाद ही दिल्ली- जयपुर फ्लाइओवर का एक हिसा गिर गया. लोगों के लिए अच्छी बात थी कि हादसा जिस समय हुआ उस समय वहां से गाड़ी नहीं गुजर रही थी. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं हादसे के बाद फ्लाइओवर पर आने- जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है. यह हादसा पटौदी-रेवाड़ी पर पहाड़ी गांव स्थित के पास हुआ है.
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा ट्वीट किये गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि फ्लाइओवर का हिस्सा गिरने से मलबे इधर-उधर बिखरे हुए हैं. वहीं कहा जा रहा है कि इसकी खबर विभाग से जुड़े अधिकारियों को लगने के बाद वे घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. जो फ्लाइओवर का मुआयना करना शुरू कर दिए हैं. यह भी पढ़े:
Gurugram: A portion of a flyover at Delhi-Jaipur Rail Line near Pataudi collapsed today. More details awaited. pic.twitter.com/cAMfK7r5e6
— ANI (@ANI) March 7, 2020
बात दें कि कि इस फ्लाइओवर का उद्घाटन 6 सिंतबर, 2019 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के हाथों हुआ था. लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को फ्लाइओवर का हिसा गिर गया. जो अपने आप में सवाल उठ रहा है कि क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जल्दबादी में फ्लाइओवर का निर्माण किया गया था. या फिर फ्लाइओवर को बनाने में घटिया मटेरियल का इस्तेमला किया गया था.