गुरुग्राम में क्लब के बाउंसरों ने सेना के जवान समेत 3 लोगों को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज
भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: PTI/File)

गुरुग्राम में बाउंसरों से मारपीट के एक अन्य मामले में एक ताजा मामला सेक्टर-29 से सामने आया है, जहां एक नाइट क्लब के बाहर चार बाउंसरों ने सेना के जवान समेत तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. घटना रविवार रात की है. पीड़ितों की पहचान भारतीय सेना के जवान सुनील कुमार और उनके भाइयों खजान सिंह और अनिल कुमार के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो भाइयों के साथ रात रविवार को करीब 11.20 बजे सेक्टर-29 बाजार स्थित 'फ्रिक्शन क्लब' गया था.

सुनील ने पुलिस को बताया, "हमने वहां लगभग 20 मिनट तक आनंद लिया और उसके बाद क्लब संचालक ने संगीत बंद कर दिया। इस पर, अनिल ने एक बाउंसर से संगीत बजाने का अनुरोध किया, लेकिन वह हमसे बहस करने लगा और बाद में दो बाउंसर हमें क्लब से बाहर ले आए और हमें बेरहमी से पीटा. यह भी पढ़े: Haryana: क्लब के बाउंसरों ने लड़की को छेड़ा, विरोध करने पर दोस्त को लात-घूसों से पीटा- Video

शिकायतकर्ता ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि इसके बाद दो और बाउंसर मौके पर आए और तीनों को लाठियों से पीटा और फिर धमकी देकर मौके से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर सेक्टर-29 थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सेक्टर 29 थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) पवन कुमार ने कहा, "हमने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हम सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.