जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर है. सुरक्षाबलों ने सोपोर में करीब 2-3 आतंकियों को एक घर के अंदर घेर रखा है. किसी भी प्रकार की हिंसा रोकने के लिए पूरे इलाके में इंटरनेट को बंद कर दिया है. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

इंडियन आर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर है. सुरक्षाबलों ने सोपोर में करीब 2-3 आतंकियों को एक घर के अंदर घेर रखा है. किसी भी प्रकार की हिंसा रोकने के लिए पूरे इलाके में इंटरनेट को बंद कर दिया है. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर उत्तर कश्मीर के सोपोर में गुंड ब्रैथ गांव में चल रही है. इस मुठभेड़ में सेना के साथ एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को जब एक संदिग्ध घर से छिपे हुए आतंकियों ने पास आते देखा तो गोलीबारी शुरू कर दी.

शोपियां जिले में मंगलवार को एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए. आतंकवादियों ने जैनपोरा गांव में एक पुलिस पिकेट पर हमला कर दिया, जिसे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा में लगाया गया था. आतंकी पुलिसकर्मियों की चार राइफल लेकर फरार हो गए. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाएं के लिए अभियान छेड़ रखा है. जिससे आतंकी बौखलाए हुए है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए. जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमलें में 4 जवान शहीद, दहशतगर्दों को खाक में मिलाने के लिए सेना ने पूरे इलाके को घेरा

Share Now

\