गांधी नगर: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भारत सरकार की तरफ से तीन दिन पहले ऐलान हुआ कि सरकार की 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जायेगा. जिसमें सरकारी केंद्रों पर लोगों को मुफ्त में वहीं निजी केंद्रों पर पैसे देकर टीका लगाया जायेगा. सरकार के इस ऐलान के बाद गुजरात में एक मार्च से आम लोगों को टीका लगने जा रहे है. गुजरात सरकार के इस ऐलान के बाद निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को 250 रुपये देने होंगे.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Deputy CM Nitish Patel) ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में बताया, गुजरात में निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा. यह भी पढ़े: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, COVID-19 वैक्सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च से होगा शुरू, प्राइवेट अस्पतालों में देने पड़ेंगे वैक्सीन लगवाने के पैसे
Price of COVID19 vaccine in Gujarat will be Rs 250 in private hospitals and it will be provided free of cost in govt hospital across the state: Gujarat Dy CM Nitin Patel
(file pic) pic.twitter.com/Qhh0uAcKmU
— ANI (@ANI) February 27, 2021
इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया के बातचीत में बताया था कि 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाए जाएगा.
बता दें कि भारत में कोरोना की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है. इन दोनों वैक्सीन को पहले चरण में अब तक स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही दी जा रही थी. जिनमें अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है. जो अब दूसरे चरण में आम लोगों को यह टीका लगने जा रहा है.