गुजरात में 4 शेरों ने एम्बुलेंस को घेरकर लगाया चक्कर, महिला ने इस दौरान वैन में दिया बच्ची को जन्म

कोविड-19 का प्रकोप भारत में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लेकिन इस बार के लॉकडाउन में केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक मसले को ध्यान में रखकर नियमों में थोड़ी राहत जरूर दी है. इसी कड़ी में बताना चाहते हैं कि जहां देश में एक तरफ कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है तो दूसरी तरफ गुजरात से एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. गुजरात में एक गर्भवती महिला ने चार बब्बर शेरों के बीच अपने बच्चे को जन्म दिया है.

शेर की फाइल इमेज (Photo Credits: Pixabay)

अहमदाबाद. कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप भारत में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लेकिन इस बार के लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) में केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक मसले को ध्यान में रखकर नियमों में थोड़ी राहत जरूर दी है. इसी कड़ी में बताना चाहते हैं कि जहां देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) ने कहर मचा रखा है तो दूसरी तरफ गुजरात (Gujarat) से एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. गुजरात में एक गर्भवती महिला ने चार बब्बर शेरों के बीच अपने बच्चे को जन्म दिया है.

बता दें कि यह पूरा मामला गुजरात के गढड़ा के भाका गांव से सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार 20 मई की रात को गर्भवती अफसाना सबरिश रफीक को अचानक लेबर पेन शरू हो गया. जिसके बाद घरवालों ने तुरंत 108 नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दी. एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर अस्पताल के लिए निकली गई. लेकिन गांव से कुछ दूर गिर गढड़ा पास  4 बब्बर शेर गाड़ी के सामने आ गए और रास्ता रोक लिया. यह भी पढ़े-ओडिशा में Cyclone Amphan के बीच गूंजी मासूम बच्ची की किलकारी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी में महिला ने दिया जन्म

शेरों ने एम्बुलेंस को घेरकर लगाया चक्कर, देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि चारो शेर गाड़ी के ठीक सामने ही खड़े रहें। यही कारण था किसी ने भी उन्हें वहां से भगाने की हिम्मत बिल्कुल भी नहीं दिखाई. महिला के हालात को देखते हुए वैन में मौजूद ईएमटी सहित अन्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए रास्ते में ही महिला की डिलीवरी कराई। इस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. इसके साथ ही मां और बच्ची दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Share Now

\