अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में भारी बारिश से हालत बेहद खराब हो गई है. वड़ोदरा में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जल-जमाव के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. मदद के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बुलाई गई है. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात के चलते निचले इलाकों के लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वडोदरा शहर में मूसलाधार बारिश की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल रात एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थानीय प्रशासन को उचित कदम उठाने के आदेश दिए. सीएम ने नागरिकों से निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
Gujarat: Heavy rains lead to flash floods in Vadodara. Chief Minister Vijay Rupani held a high-level meeting, yesterday, to review torrential rain situation in the city & deputed 2 IAS officers to provide guidance to local administration. pic.twitter.com/XhCKd8NkH6
— ANI (@ANI) August 1, 2019
वड़ोदरा हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन ठप है. रेल की पटरियां पानी में डूबी हुई है. जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जबकि कुछ डाइवर्ट की गई है. पश्चिम रेलवे ने कहा कि शहर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को "भारी जल-जमाव" के कारण या तो रद्द कर दिया गया है था मार्ग बदला गया है.
Passengers may please note cancellation, short termination & short originating of trains due to heavy water logging at Vadodara. pic.twitter.com/SdKwUIrQre
— Western Railway (@WesternRly) August 1, 2019
11096 (PUNE-AHMEDABAD ) JCO 31.07.19 WHICH WAS TO BE SHORT TERMINATED AT BHARUCH, WILL RUN UPTO AHMEDABAD. 04817 (BHAGAT KI KOTHI -BANDRA T) JCO 31.07.19 WHICH WAS SHORT TERMINATED AT AHMEDABAD WILL RUN UPTO BANDRA T. @DRMBCT @DRMBRCWR @DRMADIWR
— Western Railway (@WesternRly) August 1, 2019
19570 (VERAVAL-RAJKOT)/22946 (OKHA- MUMBAI CENTRAL)JCO 31.07.19 WILL BE SHORT TERMINATED AT SURENDRA NAGAR.12268 (RAJKOT-MUMBAI CENTRAL )JCO 31.07.19 WILL BE SHORT TERMINATED AT SURENDRA NAGAR. 22137 (NAGPUR-ADI)- JCO 31.07.19 WILL NOW RUN UPTO ADI. @DRMBRCWR @DRMADIWR @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) August 1, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक वडोदरा में पिछले 24 घंटों से बारिश ने जमकर कोहराम मचाया है. शहर में 12 घंटों के भीतर 442 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें लोगों को पानी से सुरक्षित निकालने का काम कर रही है. वहीं राज्य सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सेना की सहायता भी मांगी है.
Gujarat: National Disaster Response Force (NDRF) personnel rescue people in Vadodara following flash floods in the city, due to heavy rainfall. pic.twitter.com/7L8UtFZQQ6
— ANI (@ANI) August 1, 2019
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि गुजरात के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान 'भारी से बहुत भारी बारिश' हो सकती है. वहीं विश्वामित्री नदी में जल स्तर बहुत बढ़ गया है. सभी अधिकारियों को आपातकालीन हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. वहीं हेल्पलाइन नंबर 1800-233 0265, 0265-2423101 और 0265-2426101 जारी की गई है.