गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, राहतकार्य के लिए बुलाई गई NDRF, ये ट्रेनें हुई रद्द
भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में भारी बारिश से हालत बेहद खराब हो गई है. वड़ोदरा में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जल-जमाव के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. मदद के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बुलाई गई है. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात के चलते निचले इलाकों के लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वडोदरा शहर में मूसलाधार बारिश की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल रात एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थानीय प्रशासन को उचित कदम उठाने के आदेश दिए. सीएम ने नागरिकों से निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

वड़ोदरा हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन ठप है. रेल की पटरियां पानी में डूबी हुई है. जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जबकि कुछ डाइवर्ट की गई है. पश्चिम रेलवे ने कहा कि शहर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को "भारी जल-जमाव" के कारण या तो रद्द कर दिया गया है था मार्ग बदला गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक वडोदरा में पिछले 24 घंटों से बारिश ने जमकर कोहराम मचाया है. शहर में 12 घंटों के भीतर 442 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें लोगों को पानी से सुरक्षित निकालने का काम कर रही है. वहीं राज्य सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सेना की सहायता भी मांगी है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि गुजरात के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान 'भारी से बहुत भारी बारिश' हो सकती है. वहीं विश्वामित्री नदी में जल स्तर बहुत बढ़ गया है. सभी अधिकारियों को आपातकालीन हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. वहीं हेल्पलाइन नंबर 1800-233 0265, 0265-2423101 और 0265-2426101 जारी की गई है.