नेताओं की मिमिक्री कर ट्रेन (Train) में खिलौने बेचने वाले अवधेश दुबे (Avdhesh Dubey) को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शुक्रवार को सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) से गिरफ्तार किया है. आरपीएफ का कहना है कि सूरत स्टेशन पर ट्रेन नंबर 17204 के स्लीपर कोच में अनधिकृत वेंडिंग (Unauthorize Vending) के दौरान उसे पकड़ा गया. उसके खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अवधेश दुबे पर गैर कानूनी रूप से सामान बेचने का मामला भी दर्ज किया गया है. आरपीएफ ने कहा कि उसे सूरत में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उस पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 10 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया.
Railway Protection Force (RPF): A case was registered against him vide CR 1228/19 U/S 144(A),145(B),147 RA. He was produced before a Judicial Magistrate First Class court in Surat where he accepted his guilt, he was fined Rs 3500 & was sent to 10 days Judicial Custody. https://t.co/KUMa03SZdm
— ANI (@ANI) June 1, 2019
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अवधेश दुबे का वीडियो खूब वायरल हो रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सामान बेचने के दौरान अवधेश दुबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की मिमिक्री करता है. सियासी जगत की दिलचस्प बाते कर खिलौने बेचने वाले अवधेश का वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और कुछ ही घंटों में ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. यह भी पढ़ें- ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन गाडियों के नंबर, समय और स्थान हो रहे हैं चेंज
यहां देखें वायरल वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि अवधेश दुबे खिलौने बेचते वक्त एक से बढ़कर एक पंचलाइन मारता है जो ट्रेन के यात्रियों को खूब पसंद आता है और वो इसके लिए उसकी तारीफ भी करते हैं.