धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान गुजरात के पर्यटक की मौत; पायलट घायल: VIDEO आया सामने
पर्यटकों के लिए पहाड़ों की खूबसूरती के बीच रोमांच का अनुभव कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रविवार शाम धर्मशाला के पास हुआ, जहां गुजरात के 25 वर्षीय सतीश की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई.
धर्मशाला: पर्यटकों के लिए पहाड़ों की खूबसूरती के बीच रोमांच का अनुभव कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रविवार शाम धर्मशाला के पास हुआ, जहां गुजरात के 25 वर्षीय सतीश की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई. यह हादसा इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट के ऊपर स्थित बंगोटू नामक स्थान पर हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, यह साइट एचपी एयरो-स्पोर्ट्स रूल्स 2022 के तहत मान्यता प्राप्त नहीं है. न ही वहां कोई सुरक्षा अधिकारी (मार्शल) तैनात था, जो हाई कोर्ट के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है.
VIDEO: मंडी में भयानक लैंडस्लाइड, पलक झपकते ही गिरा पहाड़, पूर्व CM जयराम ठाकुर ने भागकर बचाई जान.
सतीश एक टैंडम फ्लाइट पर था यानी उसके साथ एक प्रशिक्षित पायलट भी था. उड़ान भरते ही दोनों असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े. पायलट को चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है, जबकि सतीश को तुरंत धर्मशाला के जोनल अस्पताल ले जाया गया और फिर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई.
उड़ान भरते ही हुआ हादसा
कैमरे में कैद हुआ हादसा
पर्यटन विभाग की कड़ी प्रतिक्रिया
कांगड़ा जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है क्योंकि यह उड़ान पूरी तरह से अवैध तरीके से की गई थी. उन्होंने पायलट और ऑपरेटर को शोकॉज नोटिस जारी किया है और कहा है कि जवाब मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह इस साल धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग से मौत का दूसरा मामला है. इससे पहले जनवरी 2025 में गुजरात की ही 19 वर्षीय खुशी भावसार की मौत हो गई थी जब वह उड़ान भरते समय गिर गई थीं. पिछले 30 महीनों में हिमाचल प्रदेश में 12 से अधिक लोगों की जान पैराग्लाइडिंग हादसों में जा चुकी है.
इनमें से अधिकतर हादसे गैर-अनुभवी और स्वतंत्र फ्लायर्स द्वारा हाई-रिस्क जोन में उड़ान भरने के चलते हुए हैं, जहां उन्हें न तो भूगोल की जानकारी होती है और न ही मौसम की परिस्थितियों की.
प्रशासन की सक्रियता बढ़ी
घटना की जानकारी मिलते ही कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि SHO को केस की जांच के निर्देश दिए गए हैं और पर्यटन विभाग को भी इसमें शामिल किया गया है. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा.