पुलिस हिरासत में रिपोर्ट हुई मौतों के मामले में गुजरात सबसे ऊपर

देश भर में साल 2021 में पुलिस हिरासत में मौत के कुल 88 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसमें 23 मामलों के साथ गुजरात सबसे ऊपर है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में ये बात सामने आई है. पुलिस हिरासत में मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

(Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 30 अगस्त : देश भर में साल 2021 में पुलिस हिरासत में मौत के कुल 88 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसमें 23 मामलों के साथ गुजरात सबसे ऊपर है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में ये बात सामने आई है. पुलिस हिरासत में मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके मुताबिक साल 2021 में पुलिस रिमांड के दौरान और रिमांड पर नही होने के दौरान आरोपियों की हिरासत में हुई मौतों के 88 मामले सामने आए हैं. इनमें 56 मामले रिमांड पर नही होने के दौरान के हैं. वहीं आरोपी की पुलिस रिमांड के दौरान हुई मौतों की संख्या 32 है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दिए गए इन आंकड़ों को एनसीआरबी ने पुलिस हिरासत और लॉकअप में मौत की दो कैटेगरी में बांटा है.

वहीं दूसरी तरफ अगर राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो हिरासत में मौत के कुल रिपोर्ट हुए 88 मामलों में से अकेले 23 मामले गुजरात से सामने आए हैं. इसमें 22 मामले रिमांड में नही होने और एक मामला रिमांड में होने के दौरान का है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कुल मामलों के 21 महाराष्ट्र में रिपोर्ट किए गए हैं. महाराष्ट्र में 15 मामले आरोपी के रिमांड में नहीं होने के समय के हैं, जबकि 6 मामले आरोपियों के पुलिस रिमांड में होने के दैरान के हैं. यह भी पढ़ें : MP: बलात्कार के आरोपी ने जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता के साथ फिर किया दुष्कर्म

एनसीआरबी ने बताया कि साल 2021 में हिरासत में मौत के रिपोर्ट हुए 88 मामलों में सिर्फ 18 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि एक भी पुलिसकर्मी को सजा नहीं मिली है. आंकड़ों में बताया गया है कि हिरासत में मौत के जो मामले रिपोर्ट किए गए हैं, उनमें से 69 मामले आत्महत्या और इलाज के दौरान हुई मौत से जुड़े हुए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\