Blue Whale Scare: लौट आया है ब्लू व्हेल गेम? गुजरात के स्कूल में छात्रों के हाथों पर कट के निशान; शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

गुजरात के अमरेली जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 30 से 40 छात्रों के हाथों पर ब्लेड जैसे धारदार वस्तु से कट के निशान पाए गए हैं. इस घटना के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

Blue Whale Scare: लौट आया है ब्लू व्हेल गेम? गुजरात के स्कूल में छात्रों के हाथों पर कट के निशान; शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
Wikimedia Commons

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 30 से 40 छात्रों के हाथों पर ब्लेड जैसे धारदार वस्तु से कट के निशान पाए गए हैं. इस घटना के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

यह घटना अमरेली जिले की बगसारा तहसील के मोता मुंजियासर गांव में हुई. जब गांव के सरपंच जैसुखभाई को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने शिक्षा विभाग और पुलिस से तत्काल जांच करने की मांग की.

Vadodara: वडोदरा में सात मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठियों को 10 रुपये का लालच देकर हाथ पर ब्लेड से कट लगाने को कहा. जो बच्चे ऐसा करने से मना कर रहे थे, उनसे 5 रुपये देने को कहा गया. पैसे कमाने की इस गलतफहमी में कई छात्रों ने अपने हाथों पर चोट पहुंचा ली.

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई. स्कूल के प्रधानाचार्य माकवाना ने कहा कि छात्रों ने यह हरकत एक वीडियो गेम की नकल करने के लिए की. जब स्कूल को मामले की जानकारी मिली, तो तुरंत एक अभिभावक बैठक बुलाई गई और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए गए.

क्या ब्लू व्हेल गेम से जुड़ा है मामला?

कुछ लोगों को शक है कि यह घटना किसी खतरनाक ऑनलाइन गेम से जुड़ी हो सकती है, जैसे कि कुख्यात ब्लू व्हेल चैलेंज, जिसे "सुसाइड गेम" भी कहा जाता है. 2017 में इस गेम से जुड़ी कई आत्महत्या की घटनाएं सामने आई थीं.

पुलिस और शिक्षा विभाग की जांच

इस घटना के बाद गांव के सरपंच और अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बगसारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद पूरी जांच शुरू की जाएगी. अमरेली जिला शिक्षा अधिकारी किशोरभाई मयानी ने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि छात्रों को चोटें कैसे लगीं और क्या यह स्कूल के समय के दौरान हुआ. इसके लिए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से पूछताछ की जाएगी.


संबंधित खबरें

VIDEO: फैक्ट्री के गेट पर शख्स का शेर से हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ वो कैमरे में कैद हो गया

Viral Video: गुजरात के जूनागढ़ में व्यस्त सड़क से जा रहे लोगों के सामने अचानक से आ गया बब्बर शेर, फिर जो हुआ…

Who is Naeem Amin With Whom Virat Kohli Trained? कौन हैं नईम अमीन जिनके साथ विराट कोहली ने की ट्रेनिंग? जानें गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच के बारे में सबकुछ

BREAKING: गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 9-12 तक सभी माध्यमों में भगवद् गीता अनिवार्य, उर्दू स्कूल भी शामिल; जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जताया विरोध

\