Gujarat Road Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार
गुजरात के वल्लभीपुर-अमरेली रोड पर एक ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
भावनगर (गुजरात), 14 अगस्त : गुजरात के वल्लभीपुर-अमरेली रोड पर एक ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. घटना शनिवार रात की है. सामंतभाई बुवा ने वल्लभीपुर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा, शनिवार को, मेरा छोटा भाई जिलुभा अपनी पत्नी गीता, बेटे शिव और मेरे बेटे शुभम के साथ सूरत से अमरेली के लिए रवाना हुआ.
लगभग 11.30 बजे, हमें पता चला कि एक ट्रक (डम्पर) पंजीकरण संख्या जीजे-38-टी-9033 ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें जिलुभा, गीता और शिव की मौके पर ही मौत हो गई. शिकायतकर्ता के बेटे शुभम को गंभीर हालत में भावनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: ‘पन्ना परिवार प्रमुख’ के जरिए भाजपा का मुकाबला करने का प्रयास कर रही है आप
वल्लभीपुर पुलिस उपनिरीक्षक डी.के. सरवैया ने स्थानीय मीडिया को बताया कि डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.