गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ के बारे में फर्जी खबर फैलाने का आरोप, गुजरात पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
अमित शाह (Photo Credits: IANS)

गांधीनगर: देश में तेजी के साथ पैर पसार रहे कोरोना वायरस कैसे रोका जाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिन रात पीएम मोदी और दूसरे अन्य बड़े अधिकारियों और नेताओं के साथ दिन रात बैठक कर रहे हैं. ताकि इस बीमारी को रोका जा सके और देश के  नागरिकों की जान बचाई जा सके.  इस बीच उनके स्वास्थ को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह फर्जी अफवाहें उड़ाई जा रहीं  है. उनके बारे में सोशल मीडिया पर खबर फैलाई जा रही है कि वे बोन कैंसर से पीड़ित है. हालांकि इन सभी अफवाहों पर उन्होंने ट्वीट कर साफ किया कि वे पूरी तरफ से स्वस्थ और बीमार नहीं हैं. इस बीच गुजरात पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

ख़बरों के अनुसार इन चारों लोगों को गृह मंत्री अमित शाह के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है कि वे इस तरफ से फर्जी खबर गृह मंत्री अमित शाह के बारे में सोशल मीडिया पर क्यों फैलाई. हालांकि अभी तक इनके बारे में पुलिस की तरफ से नाम और पता का नहीं चल पाया है कि वे अहमदबाद के ही रहने वाले हैं या और कही के रहने वाले हैं. यह भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी तबियत को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों का किया खंडन, कहा- मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं

गुजरात पुलिस ने 4 को लिया हिरासत में:

 

दरअसल अमित शाह से जुड़े इस फेक ट्वीट में लिखा गया है कि मेरे देशवासियों, मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में ही रहा है, मेरा किसी जाति या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ के चलते देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, यह बताते हुए दुख हो रहा है मुझे गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है, मैं आशा करता हूं, रमजान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेरे स्वास्थ के लिए दुआ करेंगे और मैं जल्द ही स्वस्थ हो कर आपकी सेवा करूंगा.