गांधीनगर, 19 जून : गुजरात (Gujarat) के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे आणंद और सूरत जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए. इससे यहां लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. महज कुछ ही दिनों में राज्य में औसत वर्षा का लगभग 6 प्रतिशत हुआ है. बारिश शनिवार को भी जारी रही. यहां के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्यवाणी पहले ही की गई थी.
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के अनुसार शुक्रवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आणंद जिले में करीब 173 मिमी बारिश हुई. यहां भारी मूसलाधार बारिश की वजह से लगभग पूरे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. यहां जल-जमाव से यातायात और सामान्य जीवन भी बाधित हुआ है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले, 26 हुए उपचार के दौरान ठीक
आणंद में शनिवार को सुबह आठ बजे से सुबह दस बजे तक पिछले दो घंटे में 20 मिमी बारिश हुई और यह अभी भी जारी है. यहां पिछले 30 घंटों में कुल 203 मिमी बारिश हुई है. चौरयासी तहसील में 124 मिमी बारिश होने के साथ ही सूरत में भी भारी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे से लेकर मध्यरात्रि तक सूरत शहर में 96 मिमी और ओल्पद में 95 मिमी बारिश हुई.