जामनगर: गुजरात में हाल ही में हुई भारी बारिश ने राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 23,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इस कठिन समय में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी और जामनगर उत्तर से विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja)ने लोगों की मदद के लिए आगे आईं. रिवाबा जडेजा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पानी से भरी गलियों में घूमते हुए नजर आ रही हैं.
Gujarat Flood: गुजरात के जामनगर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सरकारी बस स्टैंड और टोल प्लाजा जलमग्न.
वीडियो में दिख रहा है कि रिवाबा जडेजा बचाव दल के साथ पहुंची हैं, जो सीढ़ियों और रस्सियों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं. इस दौरान रिवाबा ने प्रभावित लोगों को राशन भी बांटा, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली.
रिवाबा ने अपने पोस्ट में लिखा, "हम भले ही पूरी प्रकृति पर नियंत्रण नहीं कर सकते, लेकिन जरूरत पड़ने पर अपने लोगों की रक्षा और मदद जरूर कर सकते हैं." लोगों को रिवाबा जडेजा का यह काम बेहद पसंद आ रहा है हर तरफ उनकी सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग रिवाबा जडेजा के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
लोगों की मदद के लिए उतरीं रिवाबा जडेजा
પ્રકૃતિને પહોંચી ન વળીએ પણ આપણા લોકોનો બચાવ કરી મદદ તો જરૂર કરી શકીએ 🙏 pic.twitter.com/tkKAVHcVyr
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) August 28, 2024
रवींद्र जडेजा का रिएक्शन
रिवाबा जडेजा के इस पोस्ट पर उनके पति और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी पत्नी के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, "आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं. मुझे आप पर बहुत गर्व है."