गुजरात (Gujarat) के बलसाड़ (Valsad) में एक केमिकल कंपनी (Chemical Factory) में भीषण आग (Fire Breaks)लगी है. आग वापी (Vapi) के GDIC के बायोकैमिकल कंपनी में लगी है. आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई. आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल अब तक किसी के घायल होने या इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं आग लगने के बाद आसपास मौजूद लोग बाहर की तरफ निकल आए हैं. आग की चपेट में अगल बगल की कंपनी भी आ सकते हैं. जिसके मद्देनजर वहां से लोगों को निकलने के लिए कहा गया है. आग शनिवार को सुबह के वक्त लगी ऐसा कहा जा रहा है. वहीं अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद कैसे काले रंग का धुंए का गुबार असामन में उठ रहा है. वहीं आग की लपटें भी साफ दिखाई दे रही हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत कर ही है.
देखें घटना का VIDEO:-
#WATCH Gujarat: Fire breaks out at a chemical factory in Vapi, Valsad. More than 8 fire tenders are at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/ELsVSD2x1W
— ANI (@ANI) August 8, 2020
वहीं आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इससे पहले मई महीने में सिलवासा में ठीक इसी तरह से एक केमिकल कंपनी में आग लग गई थी. आग रात करीब 10 बजे लगी और शीघ्र ही पूरे कारखाने में फैल गयी जिसके कारण रसायन भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगा था.