गुजरात: लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर COVID-19 पीड़ित 4 साल की बच्ची के माता-पिता के खिलाफ FIR दर्ज
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में इस वक्त पूरा देश है. लॉकडाउन लगा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. लेकिन उसके बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद अब सरकार सख्ती बरतने लगी है और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुजरात (Gujarat) के भावनगर (Bhavnagar) में पुलिस ने एक चार साल के बच्ची के माता-पिता का खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई की वजह बताते हुए कहा है कि चार साल की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित है और उसके माता-पिता उसे लेकर अपने रिश्तेदारों के पास इस दरम्यान गए थे. जो लॉकडाउन के उलंघन के तहत आता है. जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.

बता दें कि चार साल के बच्ची के माता-पिता जमनाकुंड इलाके निवासी हैं. रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए अपनी बाइक पर बच्ची और पत्नी को लेकर सीधे घोघा जा पहुंचा. जमनाकुंड कोरोना संक्रमित इलाका है. जब इस बात की जानकरी पुलिस को मिली तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए माता-पिता पर धारा 170, धारा 269, धारा 270 और धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया. वहीं बच्ची को भावनगर के एक अस्पताल में इलाज के भर्ती करा दिया गया है. वहीं पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इनके संपर्क में कितने लोग आए थे.

ANI का ट्वीट:- 

देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस से गुजरात भी जूझ रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो रविवार को अबतक 25 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 493 हो गई है. जबकि वायरस की चपेट में आने से अब तक राज्य में 23 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.