Gujarat Elections 2022: PM मोदी के गृह राज्य में आज बजेगा चुनाव का बिगुल, 2017 के आंकड़े हैं बेहद रोचक, कांग्रेस ने सभी को था चौकाया
चुनाव आयोग (Photo Credits PTI)

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनावी बिगुल बजने जा रहा है. चुनाव आयोग (Election Commission) अब से कुछ समय बाद तारीखों का करने जा रहा है. चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर ही भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में राज्य का दौरा किया था. यह भी पढ़े: Gujarat Elections: IB की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में AAP जीत रही है, अपना वोट मत बंटने दें: CM केजरीवाल

गुजरात में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2017 में हुआ था. चुनाव के बाद, भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जीत के बाद राज्य में सरकार बनाई थी, जिसमें विजय रूपानी को राज्य की कमान सौंपी गई थी. हालांकि  माजूदा समय में राज्य की कमान सीएम भूपेंद्र पटेल को सौंपी गई है और कहा जा रहा है कि राज्य में बीजेपी भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.

2017 के नतीजे:

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. इनमें 40 सीटें आरक्षित हैं. 13 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं. 2017 चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने यहां पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. चुनाव में बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी. दो सीटें भारतीय ट्राइबल पार्टी, एक सीट एनसीपी को मिली थी. वहीं 3 सीट पर निर्दलीय को जीत मिली थी.

आप- बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला:

गुजरात में मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार जरूर है. लेकिन आप आदमी पार्टी बीजेपी को चुनाव में पटखनी देने के लिए दमखम से लगी हुई है. आप नेता व दिल्ली के  सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही गुजरात में एक के बाद एक रैली करते नजर आ रहे हैं. हालांकि बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल राज्य की जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं. गुजरात में बीजेपी की एक बार फिर से जीत होने वाली हैं. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस भी जीत को लेकर दावा कर रही है.