गुजरात: अधिकारियों ने बढ़ते हुए ठंड के मौसम को देखते हुए अहमदाबाद (Ahmedabad) के कांकरिया चिड़ियाघर (Kankaria zoo) में विशेष व्यवस्था की है. जानवरों को गर्म रखने के लिए बाड़ों में हीटर लगाया गया है और उनके पूरे बाड़े में पुआल बिछाया गया है ताकि जानवरों का शरीर गर्म रहे. यहीं नहीं पशुओं का आहार सेवन भी बढ़ाया गया है. कांकरिया चिड़ियाघर के डायरेक्टर आर के साहू (R.K. Sahu) ने एएनआई को बताया कि हमने बढ़ती हुई ठंड से जानवरों को बचाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए हैं. हमने जानवरों के बाड़े में हीटर लगाए हैं.
ज्यादा ठंड पड़ने वाली जगहों पर ठंड से बचने के लिए बिस्तर के नीचे सूखी घास यानी पुआल रखी जाती है. जिस पर बैठने या सोने से शरीर को गर्मी मिलती है. यही सूखी घास जानवरों के बाड़ों में बिछाई गई है ताकि उस पर बैठने या सोने से जानवरों के शरीर को गर्मी मिले और ठंड से उनकी मसल्स को कोई परेशानी न हो. यह व्यवस्था शेर, बाघ, चीता सभी जानवरों के लिए की गई है.
देखें ट्वीट:
Gujarat: Authorities have made special arrangements at Ahmedabad's Kankaria zoo in view of cold weather. Heater facilities and paddy straw have been put in enclosures to help animals keep themselves warm. Diet intake of the animals have also been increased. pic.twitter.com/DoPZKNgfcx
— ANI (@ANI) January 1, 2020
यह भी पढ़ें: ठंड ने तोड़ा 118 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में साल की सबसे सर्द सुबह- 2.4 डिग्री पहुंचा तापमान
बता दें कि इस बार ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, गुजरात में कुहरे के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. हवा में नमी 81 प्रतिशत है. इस बढ़ती हुई ठंड से इंसान तो परेशान हैं ही जानवरों का भी हाल बेहाल है. अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.