अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) की राजधानी अहमदाबाद (Ahmedabad) से कुछ दूर एक सेनिटाइजर (Sanitizer) बनाने वाली कंपनी में आग लगने की खबर है. फिलहाल मौके पर फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद है और आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. जबकि आग के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को घटना की जानकारी देते हुयें अहमदाबाद के चीफ फायर ऑफिसर एमएम दस्तूर ने बताया कि अहमदाबाद से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनी में आग लगी है. घटनास्थल पर 9 फायरब्रिगेड की गाड़ियां अहमदाबाद से आई हैं और 50 से अधिक फायरब्रिगेड कर्मी आग को काबू करने में जुटा हुआ है. घर में लगी आग,कुत्ते ने बचाई घरवालों की जान
अधिकारी ने बताया कि कंपनी के भीतर अल्कोहल की मात्रा ज्यादा है. जिस वजह से आग के बढ़ने का खतरा है. हालांकि आग पर 70 प्रतिशत काबू पा लिया गया है. अभी तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.