गुजरात में कोरोना वायरस को मिटाने के लिए मैदान में उतरी फायर ब्रिगेड, संक्रमित मरीजों की संख्या 432 हुई

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. इस वायरस की संक्रमण की मार से कोई भी राज्य अछूता नहीं है. जो बचें हैं वहां पर भय व्याप्त है. कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजर आया गुजरात के अहमदाबाद में, जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अहमदाबाद के मानक चौक के पास केमिकल का छिड़काव किया. कोरोना वायरस के कारण गुजरात में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 432 हो गई है. वहीं अहमदाबाद और बड़ोदरा संक्रमण से ज्यादा प्रभावित हैं.

अहमदाबाद में दमकल विभाग केमिकल का छिड़काव करते हुए ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. इस वायरस की संक्रमण की मार से कोई भी राज्य अछूता नहीं है. जो बचें हैं वहां पर भय व्याप्त है. कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजर आया गुजरात के अहमदाबाद में, जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अहमदाबाद के मानक चौक के पास केमिकल का छिड़काव किया. कोरोना वायरस के कारण गुजरात में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 432 हो गई है. वहीं अहमदाबाद और बड़ोदरा संक्रमण से ज्यादा प्रभावित हैं.

गुजरात में जिन जगहों पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक पाई जा रही है. उनमे सूरत, भावनगर, राजकोट, गांधीनगर, पाटन, कच्छ,भरूच,पोरबंदर , मेहसाणा, गिर-सोमनाथ, छोटा उदयपुर, आनंद, पंचमहल, जामनगर, मोरबी, साबरकांठा, का नाम शामिल हैं. शुक्रवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो गुजरात के हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अंदर कोरोनो वायरस संक्रमण को लेकर निरंतर और तेजी से चल रही निगरानी-परीक्षण के दौरान पिछले 12 घंटों में 46 नए पॉजिटिव मामलों का पता चला था.

ANI का ट्वीट:-

वहीं शनिवार को एक और मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राज्य में अब तक 34 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस घातक संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. ( एजेंसी इनपुट)

Share Now

\