गुजरात: मजदूर ने चौथी बेटी के जन्म के बाद 3 बेटियों की हत्या कर दी, खुद भी लगाई फांसी
जूनागढ़ जिले के खंभालिया गांव में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है, जहां एक खेतों मेंकम करने वाले मजदूर ने अपनी तीन बेटियों की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे चौथी बार भी बेटी ही जन्मी थी. पुलिस के अनुसार अपनी पत्नी के चौथी बार एक लड़की को जन्म देने की बात से परेशान होकर बुधवार दोपहर 35 वर्षीय खेत मजदूर ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों को कुएं में धकेल कर मार डाला.
गुजरात: जूनागढ़ जिले के खंभालिया गांव में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है, जहां खेतों में काम करने वाले मजदूर ने अपनी तीन बेटियों की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे चौथी बार भी बेटी ही जन्मी थी. पुलिस के अनुसार अपनी पत्नी के चौथी बार एक लड़की को जन्म देने की बात से परेशान होकर बुधवार दोपहर 35 वर्षीय मजदूर ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों को कुएं में धकेल कर मार डाला और खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. पुलिस इंस्पेक्टर एम. सी चूडासमा ने कहा कि रसिक सोलंकी नाम के शख्स ने अपनी बेटियों की हत्या करने के बाद अपने घर के बाहर फांसी लगा ली.
उसकी तीनों बेटियों 7 वर्षीय अंजलि, 5 वर्षीय रिया और 3 वर्षीय जलपा के शव सोलंकी के घर के पास कुएं से मिले. सोलंकी ने एक के बाद एक अपनी तीनों बेटियों को कुएं में धक्का दे दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार सोलंकी ने अपने एक रिश्तेदार को बताया कि उसकी पत्नी ने दस दिन पहले चौथी लड़की को जन्म दिया है, जिसकी वजह से वो काफी परेशान था. इस घटना के दौरान सोलंकी की पत्नी और जन्मी हुई बच्ची माएके में थी.
देखें ट्वीट:
आज लड़कियां चांद पर पहुंच चुकी हैं, वे हरफिल्ड में मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, इसके बाद भी हमारे समाज में लड़का लड़की में फर्क किया जाता है. जन्म से पहले ही लड़की को पेट में मार दिया जाता है. एक से ज्यादा बेटी जन्म देने पर पुरुष अपनी पत्नी को तलाक दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया था, जहां एक महिला के पांचवीं बार बेटी को जन्म देने पर उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया.