Gujarat Shocker: आदमखोर तेंदुए ने 4 साल के बच्चे की ली जान, मां के साथ नाना से आया था मिलने

गुजरात के पंचमहल के घोघंबा तालुका से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार की रात मालू गांव में एक जंगली तेंदुआ घर में घुस गया.और घर में सोते समय चार साल के बच्चे को उठा ले गया

तेंदुआ (Photo Credit-Pixabay)

Gujarat Shocker: गुजरात के पंचमहल के घोघंबा तालुका से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार की रात मालू गांव में एक जंगली तेंदुआ (Leopard) घर में घुस गया और घर में सोते समय चार साल के बच्चे को उठा ले गया. जिसकी हत्या करने के बाद गांव से कुछ दूर छोड़कर भाग गया. बच्चे के गायब होने कुछ समय बाद उसका शव सिर से अलग अवस्था में गांव से कुछ दूर बरामद हुआ.  मृतक बच्चे की पहचान अमित राठवा (Amit Rathwa) के रूप में हुई है.

मृतक बच्चा अपनी मां के साथ बीते हफ्ते शुक्रवार को अपने नाना  कलसिंग राठवा से मिलने आया था. वह घर में अपनी मां के साथ सोया हुआ था. बताया जा रहा है कि घर  के अंदर से दरवाजा बंद नहीं होने की वजह से तेंदुआ घर में घुस आया और बच्चे को घसीटते हुए अपने साथ लेकर गया. जहां उसकी हत्या करने के बाद वहां से भाग गया. यह भी पढ़े: Maharashtra: बेटी को मुंह में दबाकर भाग रहा था खूंखार तेंदुआ, पीछे से दौड़ी मां, ऐसे बचाई अपनी लाडली की जान

बता दें कि घोघंबा तालुका में यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले  30 जुलाई के बाद से यह दूसरी घटना है,  इससे पहले, तालुका के वावकुंडली गांव में एक तेंदुए ने अपनी मां की गोद से आठ महीने के बच्चे को छीन लिया था और उसकी हत्या कर दी थी.

Share Now

\