गुजरात: अंबाजी के त्रिशूलिया घाट के पास बस खाई में गिरी, 21 की मौत- पीएम मोदी बोले ‘विनाशकारी दुर्घटना’
गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा जिले के अंबाजी (Ambaji) शहर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां यात्रियों से भरी एक निजी लग्जरी बस त्रिशूलिया घाट (Trishuliya Ghat) के पास खाई में गिर गई.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा जिले के अंबाजी (Ambaji) शहर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां यात्रियों से भरी एक निजी लग्जरी बस त्रिशूलिया घाट (Trishuliya Ghat) के पास खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस हादसे पर खेद जताया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट के करीब बस पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. फिलहाल सभी घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक है. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बनासकांठा से विनाशकारी खबर आई है. मैं इस दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान से बेहद आहत हुआ हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी सात्वना पीड़ित परिवारों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है.
खबरों के अनुसार यह बस करीब 60 श्रधालुओं को लेकर अंबाजी मंदिर के दर्शन करावा कर वापस लौट रही थी. इसमें सवार सभी आणंद, नडियाद और बोरसद के रहने वाले हैं. हादसे के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी शोक जताया है.